PRASHANT COMPUTER INSTITUTE AZAMGARH
पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?
Convert Pictures Pencil Sketch Hindi
आप ऑनलाइन आपके पसंदीदा पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में रूपांतरित कर सकते है | इसे करने के लिए आपको फोटोशॉप जैसे सॉफ्टवेयर का बहुत अच्छे ज्ञान की आवश्यकता नहीं है | आप आसानी से बिना किसी खर्चे कें पेंसिल स्केच या कार्टून में रूपांतरित कर सकते है |
ये ऑनलाइन साइटस उपयोग करने के लिए आसान है | आपको सिर्फ फोटो अपलोड करना होता है, इसके बाद यह जल्दी से एक विस्तृत पेंसिल स्केच ड्राइंग में बदल जाता है | अब इस पेंसिल स्केच मे रुपांतरित फोटो को आप सेव्ह कर सकते है |
यहाँ साइट की सूची दी गई है –
1) Photofunia:
यह विभिन्न इफेक्ट्स में अपने फोटो को रुपांतरित करने के लिए एक बहुत बड़ी वेबसाइट है | इस साइट पर इतने इफेक्ट्स है की इनकी सुची यहाँ देना मुमकिन नही | लेकिन एक बार आपको इस वेबसाईट को भेंट देना चाहिए | इस वेब साइट की अनूठी विशेषता यह है की, आप इसमे आपके फोटो का पोस्टर भी बना सकते है |
Visit: Photofunia
2) Dumpr:
इस साइट का इंटरफेस बहोत सरल है, जो आपको अपलोड किए फोटो को पेंसिल स्केच मे रुपांतरित करता है | यहाँ आपको फोटा अपलोड करके continue को क्लिक करना होता है | तब पेंसिल स्केच की तस्वीर बाहर निकल आयेगी जिसे आप अपने हार्ड ड्राइव पर सेव्ह कर सकते है |
Visit: Dumpr
3) Lunapic:
इस वेब साइट पर आपके फोटो के लिए सैकड़ों स्केच, अॅनिमेशन जैसे इफेक्ट उपलब्ध है | आप यहां फोटो में टेक्स्ट डाल सकते है और बॉर्डर भी दे सकते है |
Visit: Lunapic
4) Snaptouch:
यहाँ आप फोटो को पेंसील स्केच, पेंटिंग, ड्राइंग, आउटलाइन या शेड मे बदल सकते है |
Visit: Snaptouch
5) Befuky:
यह भी एक दिलचस्प वेब साइट है, जो आपके फोटो को cartoonizer, textures जैसे सैकडो इफेक्ट देता है | इसके अलावा यहां आप को black and white, tilt, ortonstyle, stenciler जैसे भी इफेक्ट मिलेंगे |
Visit: Befuky
6) Citrify:
यह भी एक और अच्छी वेब साइट है जो “Start Editing” को क्लिक करके कुछ अच्छे इफेक्ट की सुविधाएँ प्रदान करती है |
Visit: Citrify
यदि आप खुद का कार्टून अवतार बनाना चाहते है, तो पिछले पोस्ट पर जाएं – “फ्री में अपने फोटो का फनी कार्टून अवतार बनाएं और अपने दोस्तो को इम्प्रेस करें!“