PRASHANT COMPUTER INSTITUTE AZAMGARH
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
आप जानते है की Computer एक Electronics मशीन है, यह खुद अपनी मर्ज़ी से कुछ नहीं कर सकता इस लिए इसे कुछ करने के लिए बाध्य किया जाता है ! इसके लिए इसे उचित आदेश दिये जाते है ! यानि हम इससे काम करवाने के लिए इसके Mouse और Keyboard का उपयोग करके इसे निर्देश देते है तभी यह काम करता है !
हम Computer के दो भागों के बारे में जानते है ! Hardware और Software Computer के वे सभी Parts जिन्हें आप देख सकते है ! उन्हें Hardware कहा जाता है ! और Computer के वे सभी भाग जिन्हें आप देख नहीं सकते है उन्हें Software कहते है !
Hardware बिना Software के मदद के कुछ भी नहीं कर सकता है ! Computer Hardware से काम करवाने के लिए हमे Software की मदद से कुछ Commands देने पड़ते है ! Commands के Group को प्रोग्राम कहा जाता है !
चलिए जानते है Types Of Computer Software
में आपको यहां तीन प्रकार के Software के बारे में बताऊंगा !
System Software
Utility Software
Application Software
इनको विस्तार से समझते है !
System Software :- जो Program Computer को चलाने, उसको Control करने, उसके विभिन्न भागों की देखभाल करने और उसकी सभी क्षमताओं को अच्छे से अच्छा उपयोग करने के लिए बनाये जाते है, उनको सम्मलित रूप से System Software कहा जाता है !
Utility Software :- कुछ ऐसे प्रोग्राम जो System Software नहीं होते पर जिनकी जरुरत हमे बार-बार पड़ती है ! Utility प्रोग्राम, कई ऐसे कार्य करता है जो Computer का उपयोग करते समय हमे कराने पड़ते है
For Example :- Text Editor जो हमे Text लिखने में काम में आता है ! यह System Software के Important Parts नहीं होते पर हमें इनकी जरुरत पड़ती है इस लिए Computer बनाने वाला हमें यह उपलब्ध करवाता है !
Application Software :- उन सभी Programs को Application Software कहा जाता है, जिनपे हम अपना काम करते है जैसे :- Office में सभी Employee की सैलरी, सभी प्रकार का लेन-देन, Report बनाना, Photo को Edit करना, आदि-आदि Computer वास्तव में ऐसे ही काम के लिए खरीदे जाते है !
यह काम हर Company या User के लिए अलग-अलग तरह के होते है, इसलिए हमारे जरुरत के अनुसार Software Engineer हमारे लिए लिखते है (Develop) करते है ! वैसे आजकल ऐसे Program सबके लिए एक जैसे Develop किए जाते है जैसे :- MS Word, MS Excel, Tally, Photoshop, Coraldraw, Pagemaker आदि !
आगे की Post में और भी नयी- नयी Useful Tricks के बारे में जानेंगे आप हमारे Blog के साथ जुड़े रहे और नए-नए Computer Tips and Tricks सीखते रहे और इनको अपने Friends के साथ Share करते रहे !